लेखनी प्रतियोगिता - ब्रेकअप
ब्रेकअप खुशी या गम!!
ऊंह, ब्रेकअप का गम तो,
सिंगल होने से भी ज्यादा दुखद है,
कम से कम, सिंगल होने पर,
खर्चों का कम होना सुखद है,
ब्रेकअप होने पर दिन रात रोते ही रहते हैं,
किसी एक की याद में,
सिंगल रहने वाले लगे रहते हैं,
किसी के भी मिल जाने की तलाश में,
प्यार का ना होना,
प्यार के होकर बिछड़ जाने,
थोड़ा अधिक शांतिप्रिय है,
तभी तो प्यार से दूर रहना ही,
ब्रेकअप से ज्यादा लोकप्रिय है।।
प्रियंका वर्मा
3/9/22
Priyanka Verma
04-Sep-2022 03:42 PM
सादर आभार आपका, राधे राधे 🙏💐💐💐💐
Reply
Ajay Tiwari
04-Sep-2022 08:19 AM
Very nice
Reply
Abhinav ji
04-Sep-2022 07:39 AM
Very nice👍
Reply